March 23, 2025

श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में संपन्न हुआ बृहद योगाभ्यास…

0
WhatsApp Image 2024-06-21 at 12.41.36 PM

झाँसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसे बृहद स्तर पर आयोजित करने के लिए समूचा विश्व वचनबद्ध है व योग से परिचित कराने हेतु विश्वगुरु भारत का आभारी है,जिसके क्रम में आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में मुख्य अतिथि डॉ रमेश चंद्र कुशवाहा ( वरिष्ठ योग प्रशिक्षक, योगा वेलनेस केंद्र झांसी जनपद) की गरिमामई उपस्थिति एवं संस्थान प्रबंधक की अध्यक्षता में आज संस्थान के शिक्षा संकाय के मुख्य सभागार में योग दिवस का बृहद योगाभ्यास कराया गया।


योग से होने वाले लाभ व ओंकार की ध्वनि के साथ किया प्रारम्भ

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ योगा प्रशिक्षक डॉ रमेश चंद्र कुशवाहा, संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह, फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा एवं आईटीआई प्राचार्य अलंकार शुक्ला द्वारा देवपूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन एवं छात्र – छात्राओं, स्टाफ को योग दिवस की शुभकामनाओं के साथ किया गया । कार्यक्रम के आगामी चरण में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक द्वारा छात्र – छात्राओं को योग से होने वाले लाभ व सूर्य नमस्कार व ओंकार की ध्वनि के साथ स्वयं को एकाग्रचित करने के गुर देने के साथ – साथ विभिन्न प्रकार के आसन करवाकर एवं उससे होने वाले लाभ बताए गए।

योग का स्वयं में एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति में समावेश होना निहित है

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को संबोधन के क्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक ने कहा कि संस्था के चेयरमैन रविशंकर महाराज श्री के आशीर्वाद से संचालित श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी को मैं विशिष्ट रूप से धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने इस प्रकार के भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके शिक्षण के साथ – साथ छात्र – छात्राओं एवं समस्त के स्वास्थ्य, मानसिक तनाव से मुक्ति हेतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का भव्य रूप से आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संबोधन में संस्थान प्रबंधक ने कहा योग एक ऐसी प्रथा है, जिसकी उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले भारत में हुई थी, वर्ष 2024 के लिए योग थीम स्वयं और समाज के लिए योग निर्धारित की गई है जिसका अर्थ योग का स्वयं में एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति में समावेश होना निहित है, योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे जाता है, इसके द्वारा हम अपने को स्वस्थ्य एवं निरोग रख सकते है, इसलिए मैं आप समस्त से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु निवेदन करता हूं जिससे एक आदर्श राष्ट्र के निर्माण में आप अपनी सहभागिता निभाएं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथि को इस कार्यक्रम एवं संस्थान के छात्र छात्राओं को संबोधित करने हेतु आईटीआई प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर संस्थान में संचालित समस्त कोर्स के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े