October 14, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मनाया दसवां योग दिवस…

0

शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल, में दसवां(10) योग दिवस सामूहिक रूप करें योग रहे निरोग के तर्ज पर अध्ययनरत छात्रों एवं स्टाफ के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का योगाभ्यास करके किया गया। जिसके लिए सुबह-सुबह ही कॉलेज परिसर में सभी छात्रों ने एकत्रित होकर विधिवत योग करके किया।


योग की विभिन्न क्रियाओ का किया योगाभ्यास

10 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान प्रमुखों, अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा प्राणायाम, सुखासन, शवासन, बज्रासन, पद्मासन, अर्धसिद्धासन, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका इत्यादि योग क्रियाएँ सामूहिक रूप से कराई गईं। जिसमे संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सेंगर द्वारा विश्व योग दिवस पर सभी को अपने स्वास्थ्य एवं समाज के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही योग दिवस पर उपस्थित संस्था के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े