March 26, 2025

श्री रविशंकर जी महाराज का मनाया गया 54 वां प्राकट्य महोत्सव, लोकसभा के संसद विजय बघेल हुए शामिल…

0
WhatsApp Image 2022-07-06 at 12.33.32 AM

कुम्हारी।। श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी परिसर में अनंत श्री रविशंकर जी महाराज का 54 वां प्राकट्य महोत्सव एवं संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के संसद माननीय विजय बघेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पलटा और श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय शामिल हुए।

Read More:-जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ “प्राकट्य महोत्सव” एवं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन…

 



 

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं महाराज श्री गुरू वंदना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने महाराज श्री के जन्मोत्सव पर शुभकामनांए देते हुए कहा कि “इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर मुझे अत्यंत आन्नद की अनुभूति हो रही हैं।” उन्होने इस अवसर पर विधार्थियों को जीवन में मानवीय मूल्यों, संस्कारों के साथ नई तकनीक को अपनाते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी ।


 

Read More:-BIN में मनाया गया श्री रावतपुरा सरकार का अवतरण दिवस, श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर हुआ सुंदर कांड पाठ…

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अरूणा पलटा ने महाराज जी को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल एवं बहुआयामी शैक्षिक प्रणाली का एक समूह बन चुका है, जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी. एच. डी. के सभी पहलू शामिल है।


 

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह, रक्तदान और पौधारोपण कर दिया लोक कल्याण का सन्देश…

इस शुभ अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के जीवन परिचय , चित प्रदर्शनी संस्था के विगत बीस वर्षो की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। समस्त अतिथियों , निदेशक, प्रचार्या, शिक्षकगणों और छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपन कर एवं एक लाख दीप प्रज्जवलन किया गया।

शिक्षा संकाय द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया , फार्मेसी संकाय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. छाया सिंगौर , डॉ. अवधोश प्रसाद , डॉ.अंकिता एवं श्रीअमृत सुपरस्पेस्यालिटी हास्पीटल का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर एलेबिक फार्मा , कंसर्न फार्मा , एरिस फार्मा कंपनीयो द्वारा निःशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया।


 

नर्सिग संकाय की ओर से राज्य स्तरीय माडल प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया राज्य स्तरीय माडल प्रदर्शनी में श्री बालाजी कालेज आफ नर्सिग , जगतगुरू शंकराचार्य कालेज ऑफ़ नर्सिग , मैतरी कालेज आॅफ नर्सिग अंजोरा और श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीयूट आफ कालेज धनेली के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

रक्तदान शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिसमें अतिथि के रूप में डॉ. हंसा बंजारा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष इ.एन.टी विभाग डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर डॉ. रविन्द्र वर्मा प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र अहिवारा, डॉ. महेन्द्र बरेठ स्वास्थ्य अधिकारी अहिवारा राजेन्द्र डहारे, प्रखंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी अहिवारा बी.आर. भूरिया क्षे़त्र पर्यवेक्षक मुरमुंदा ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए आयोजन का उद्घटन किया एवं रक्तदान कर रहे रक्तदाताओ का हाल जाना साथ ही मानव रचना की ओर से उठाए गए इस कदम की सहारना की, इस एस. आर .आई स्कूल द्वारा वृधाश्रम एवं बाल आश्रम के वरिष्ठ नागरिको एवं बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण योगाभ्यास, सहभागियो द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरता एवं उपहार विरतण किया गया ।

Read More:-चित्रकूट : इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में हुआ “प्राकट्य महोत्सव” एवं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन…


छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाराज जी के जन्मोत्सव में उपस्थित सभी को विशाल भंडारा के माध्यम से प्रसाद वितरण किया गया ।

श्री रावतपुरा लोक ट्रस्ट के डा. जे. के. उपाध्याय जी ने इस शुभ अवसर पर छात्र – छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ महाविद्यालय के निदेशक चंद्रकांत महोबिया, समस्त संकायो एवं प्रचार्यो को समाहरो के सफल आयोजन के लिऐ बधाई दी…

resistration open 2022-23


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े