एमएनसी मैक्लेऑडस फार्मास्युटिकल्स में रावतपुरा झाँसी, धाम, जबलपुर, सागर व चित्रकूट के 25 छात्रों का हुआ चयन…
झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी के 25 छात्रों का चयन फार्मेसी क्षेत्र की ख्याति प्राप्त कंपनी एमएनसी मैक्लेऑडस फार्मास्युटिकल्स में हुआ है। मैक्लेऑडस की ओर से डी फार्मा, बी. फार्मा और आई टी आई फाइनल वर्ष के छात्रों के साथ उत्तीर्ण छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें प्लेसमेंट ड्राइव में रावतपुरा झाँसी, धाम, जबलपुर, सागर व चित्रकूट के शिक्षण संस्थान से 52 छात्रों ने भाग लिया।
पहले छात्रों का टेस्ट लिया गया। इसके बाद सभी का साक्षात्कार हुआ। जिसमें रावतपुरा झाँसी, धाम, जबलपुर, सागर व चित्रकूट के शिक्षण संस्थान से 52 छात्रों ने भाग लिया जिसमे से 25 छात्रों का चयन हुआ है।
प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान प्रबन्धक डॉ सत्येंद्र सिंह, हेड ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ओम प्रकाश त्रिपाठी, मैक्लेऑडस फार्मास्यूटिकल लेबोरेटरीज के जी.एम.एच.आर. बलदेव ठाकुर के साथ इंचार्ज सेंटर फॉर एक्सीलेंस निश्चय मौजूद रहे।
बता दे रावतपुरा झाँसी, धाम, जबलपुर, सागर व चित्रकूट ऑफ़ नर्सिंग के डी फार्म, बी.फार्म और आई टी आई के बाकी छात्रों के लिए एक बार फिर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा जो आने वाले 13 मार्च 2024 को श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी दुर्ग में आयोजित होगा ।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्थान के प्रबन्धक डॉ सत्येंद्र सिंह और डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ चयनित छात्रों को बधाई दी है।
और भी पढ़े :करियर काउंसलिंग व जॉब प्लेसमेंट मेले में बड़ी संख्या में हुआ छात्रों का चयन…