April 30, 2025

World Pharmacists Day : श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

0
f98d8574-fac8-4a09-9676-1a2f6af878a6

World Pharmacists Day : कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन कुम्हारी की डायरेक्टर डॉ प्रीती गुरनानी व फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अलंकार श्रीवास्तव उपस्थित हुये। कार्यक्रम पर वीडियो/शार्ट डॉक्यूमेंट्री, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

World Pharmacists Day : आज के इस वर्ल्ड फार्मससिस्टस डे का प्रमुख उद्देश्य था, ‘अंगदान – महादान’ अर्थात अंगदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है, छात्र – छात्राओं द्वार वीडियोग्राफी, रंगोली और पोस्टर की सहायता से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हमारे एक दान से किसी एक की जिंदगी का आरंभ हो सकता है |


World Pharmacists Day : इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने जमकर भागीदारी ली, तथा प्रतियोगिता में भाग लिये छात्र – छात्राओं के उत्साह को बनाए रखने के लिए उन्हें पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया | डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सफल कार्यक्रम की शुभकामनाये दी|

Photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े