January 19, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मनाया गया वर्ल्ड हेल्थ डे…

0

शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को WHO द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। परंतु इस बार 7 अप्रैल को रविवार हो जाने के कारण 6 अप्रैल को मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस ।


WHO द्वारा इस बार की थीम ‘माय हेल्थ माय राइट्स’

WHO द्वारा इस बार की थीम रखी गई “माय हेल्थ माय राइट्स ”  इसी थीम के ऊपर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के बारे में विधिवत बताया गया। उसके पश्चात छात्रों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं मनोरंजक स्किट के माध्यम से बताया गया कि कैसे आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम में एमएससी नर्सिंग की छात्राएं बीएससी नर्सिंग की छात्राएं एवं जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया एवं संकल्प लिया कि आसपास स्वच्छता को अपनाएंगे और अपने मन को स्वस्थ रखेंगे।

संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह सेंगर के द्वारा लास्ट में अपने उद्बोधन में बताया गया कि कैसे स्वस्थ तन, स्वस्थ मन का जन्मदाता होता है जब तक हमारा तन स्वस्थ नहीं होगा । तब तक हमारा मन स्वस्थ नहीं रहेगा। इसीलिए तन को स्वस्थ रखने के लिए जंक फुडो का बहिष्कार करें ।

इन्हें भी पढ़े : श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज शहडोल में धूमधाम से मनाया गया विश्व महिला दिवस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े