जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में मनाया गया वर्ल्ड हेल्थ डे…
जगदलपुर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन नर्सिंग, जगदलपुर में 8अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया। प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को WHO द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। परंतु इस बार 7 अप्रैल को रविवार हो जाने के कारण 8 अप्रैल को मनाया गया।
WHO के थीम पर मनाया कार्यक्रम
WHO द्वारा इस बार की थीम “MY HEALTH MY RIGHTS’ के ऊपर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छात्रों के द्वारा पोस्टर के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के बारे मे विधिवत बताया गया । जिसमे पोस्टर कॉम्पीटिशन भी रखे गये ।
जिसके माध्यम से छात्रों ने बताया कि कैसे हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है? साथ ही अपने खान – पान को भी ध्यान देकर सेहतमंद रह सकते है । इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग की छात्राएं एवं जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया एवं समस्त स्टाफ द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।