October 10, 2024

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से तरुण ने सुकांत को हराकर जीता स्वर्ण पदक…

0

स्पेन। टूर्नामेंट की गलतियों में प्रदर्शन कि में भारतीय पैरा शटलरों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें छह स्वर्ण तो हासिल किया । साथ ही 22 पदक भी जीते। इस कड़ी में तरुण ने सुकांत कदम को हराकर एसएल-4 कैटेगरी का स्वर्ण जीता, जबकि विश्व चैंपियन सुहास एलवाई को कांस्य पदक मिला। क्योकि सेमीफाइनल में सुकांत के हाथों हार मिली। एसएल-3 कैटेगरी में नितेश कुमार ने मनोज सरकार को हराकर स्वर्ण जीता, जगदेश को कांस्य पदक मिला। महिलाओं की एसएच-6 कैटेगरी का स्वर्ण नित्याश्री ने जीता।

महिला युगल ने भी जीता स्वर्ण पदक

नितेश ने तुलसीमती के साथ मिलकर मिश्रित युगल की एसएल-3, एसयू-5 का स्वर्ण जीता। महिला युगल की एसएल-3, एसयू-5 कैटेगरी का स्वर्ण पलक कोहली और सेलिक ने जीता। महिलाओं की एसयू-5 कैटेगरी का स्वर्ण मनीषा रामदास ने जीता। फाइनल में सुकांत का मुकाबला हमवतन तरूण से हुआ। सुकांत ने मैच की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन पहले गेम में 13-21 से हार गए। दूसरे गेम में सुकांत ने जोरदार वापसी की और कड़ी मेहनत करते हुए 21-16 से जीत हासिल की।


सुकांत से छिनी जीत तरुण ने

शीर्ष पैरा-शटलर सुकांत कदम ने स्पेन के विटोरिया में खेले गए स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024-द्वितीय टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया। एसएल 4 वर्ग के फाइनल में सुकांत को हमवतन तरूण के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। सेमीफाइनल में सुकांत ने विश्व चैंपियन सुहास यतिराज को हराया। फाइनल में सुकांत का मुकाबला हमवतन तरूण से हुआ। सुकांत ने मैच की अच्छी शुरुआत की लेकिन पहले गेम में 13-21 से हार गए। दूसरे गेम में सुकांत ने जोरदार वापसी की और कड़ी मेहनत करते हुए 21-16 से जीत हासिल की। तीसरे और निर्णायक गेम में सुकांत ने कुछ गलतियां कीं जो महंगी साबित हुईं और वह लड़ते-लड़ते हार गए। मैच का अंतिम स्कोर 13-21, 21-16, 16-21 रहा।

टूर्नामेंट की गलतियों को दोबारा न दोहराया जाए

मैच के बारे में बात करते हुए सुकांत ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा, फाइनल में भी मैंने अच्छा खेला लेकिन तरुण मेरे से काफी आगे रहा। अब मेरा ध्यान अगले सप्ताह शुरू होने वाले ग्रेड लेवल 1 स्पैनिश टूर्नामेंट पर है। मैं टूर्नामेंट की गलतियों का विश्लेषण करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मैं उन्हें दोबारा न दोहराऊं।” विटोरिया (स्पेन), 21 अप्रैल (भाषा) भारत के तरूण ने यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के एसएल 4 वर्ग में हमवतन सुकांत कदम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

एसएल3 वर्ग में कुमार नीतेश, मनोज सरकार और जगदेश दिली ने भारत के क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।एसएच 6 वर्ग में सिवाराजन सोलाईमलाई ने कांस्य और नित्या स्रे ने रजत पदक हासिल किया। दीप रंजन और मनोज ने पुरुषों के एसएल3 और एसएल4 डबल्स वर्ग में रजत जबकि उमेश विक्रम और सूर्यकांत ने कांस्य पदक जीता।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े