सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ कर नववर्ष 2024 का किया स्वागत..
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ बौध्हिक और आध्यात्मिक विकास प्रदान करने में हमेशा से अग्रसर रहा है | इस शिक्षा, सेवा और आध्यात्म के त्रिवेणी संगम में नववर्ष 2024 का प्रारंभ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया । जिसमें समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य एवं अध्यनरत सभी विद्यार्थियों ने पाठ किया । एस.आर.यू परिवार ने मिलकर पारम्परिक रूप से नववर्ष का जश्न मनाया ।
मंगल कामनाओं के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दी
नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य इस कार्यक्रम की शुरुवात श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह और चीफ जनसंपर्क अधिकारी राजेश तिवारी ने श्री हनुमान जी का पूजन के साथ किया और 11 बार सभी ने एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया |
कार्यक्रम के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण कर सभी को नववर्ष की मंगल कामनाओं के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी | श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर हर्ष गौतम ने सभी छात्रों एवं समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी |