बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओ का किया गया आयोजन…
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत छात्र- छात्राओं को पांच समूहों – नाइटिंगल, विक्टोरिया, रानी लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू एवं मदर टेरेसा समूह में वर्गीकृत किया गया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य अलग – अलग प्रकार के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । जिसमे मेहंदी कला, चित्रकला, फल व सब्जियों से विभिन्न प्रकार की आकृति निर्माण (सलाद प्रतियोगिता ), नख शिल्पकला (नेल आर्ट ), केश बंधन कला (हेयर स्टाइल ), व्यर्थ वस्तुओं से उपयोगी वस्तु निर्माण (क्राफ्ट बाय वेस्ट मटेरियल ), रंगोली, वाद-विवाद तथा शीघ्र पोशाक धारण कला ( बॉयज सारी ड्रेपिंग ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही नवनिर्मित राम मंदिर के तर्ज पर पेंटिंग कॉम्पिटिशन भी करवाया गया ।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । और इस प्रकार से 07 व 8 फरवरी को कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।