December 8, 2024

यूपीएससी ने वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी…

0

पटना। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें परीक्षा की तिथि व नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियां दी गयी है। यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी तारीख देख सकते हैं। इस कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 व आइएफएस 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 11 जनवरी, 14 जून, पांच जुलाई, एक नवंबर, 20 दिसंबर को रिजर्व रखा है। अगर किसी भी परिस्थिति में कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह रिजर्व तिथि को  संचालित करवाई जाएगी।

इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस की संयुक्त परीक्षा 25 मई को होगी आयोजित

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम 2025 की परीक्षा 9 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की परीक्षा 9 फरवरी व मुख्य परीक्षा 21 जून को संचालित की जाएगी। जिसके पश्चात्  एनडीए व सीडीएस-I के परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी होगा। एनडीए-II और सीडीएस-II का नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी होगा। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी। इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस की संयुक्त परीक्षा 25 मई को होगी । जिसके लिए 22 जनवरी से फॉर्म प्रारंभ किया जायेगा। सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 5मार्च 2025 को जारी होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी। परीक्षा 3अगस्त 2025 को होगी। इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो जायेगा। अंतिम तिथि 8अक्तूबर है।


इन्हें भी पढ़े : CG Vypam Entrance Exam 2024: फार्मेसी (PPHT ), नर्सिंग (PNT ), एजुकेशन (B.Ed ) छत्तीसगढ़ प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीख घोषित , जाने डिटेल्स ..

ये है 2025 की परीक्षा का शेड्यूल

  • इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) : आवेदन 18 सितंबर से 8अक्तूबर 2024, परीक्षा 9 फरवरी 2025 को
  • संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रीलिम्स) : आवेदन 4 से 24 सितंबर, परीक्षा 9 फरवरी 2025
  • सीबीआइ (डीएसपी) एलडीसीइ : आवेदन 27 नवंबर से 17 दिसंबर 2024, परीक्षा 8 मार्च 2025
  • सीआइएसएफ एसी (इएक्सइ) एलडीसीइ: आवेदन 4 से 24 दिसंबर 2024, परीक्षा 9 मार्च 2025
  • एनडीए एंड एनए, सीडीएस-1 : आवेदन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर, परीक्षा 13 अप्रैल 2025
  • सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) : आवेदन 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025, परीक्षा 25 मई 2025
  • आइइएस, आइएसएस 2025 : आवेदन 12 फरवरी से 4 मार्च 2025, परीक्षा 20 जून 2025
  • संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) : परीक्षा 21 जून 2025
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) : परीक्षा 22 जून 2025
  • संयुक्त मेडिकल सर्विसेज : आवेदन 19 फरवरी से 11 मार्च 2025, परीक्षा 20 जुलाई 2025
  • सीएपीएफ 2025 : आवेदन पांच से 25 मार्च 2025, परीक्षा 3 अगस्त 2025
  • एनडीए एंड एनए-2 और सीडीएस-2 : आवेदन 28 मई से17 जून 2025, परीक्षा 14 सितंबर 2025
  • सिविल सर्विसेज (मुख्य) : परीक्षा 22 अगस्त 2025 से 5  दिन तक
  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(मुख्य) : परीक्षा 16 नवंबर 2025 से 7 दिन तक
  • एसओ, स्टेनो : आवेदन 17 सितंबर से 7 अक्तूबर 2025, परीक्षा 13 दिसंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े