दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज बनेगा,’सूरत डायमंड बुर्स’…

सूरत। गुजरात के ‘सूरत डायमंड बुर्स’ दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज बनेगा। जिसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘सूरत डायमंड बुर्स’ होगी। इसकी खास बात ये है कि सूरत डायमंड बुर्स हीरे के कारोबार में भारत डायमंड बुर्स को पटखनी देगा। इसमें फिलहाल 250 से ज्यादा ऑफिस की शिफ्टिंग हो चुकी है। यहां करीब 4500 दफ्तर हैं, जिसमें सबसे बड़ा दफ्तर 1 लाख वर्गफीट का है। इसके अंदर एक डायमंड ज्वैलरी मॉल भी बनाया गया है। इसमें दुनिया के बड़े ब्रांड अपने डायमंड ज्वैलरी शोरूम ला रहे है।
सबसे बड़ा कारोबार मुंबई के भारत डायमंड बुर्स से होता है
बता दें कि अभी तक हीरे का सबसे बड़ा कारोबार मुंबई के भारत डायमंड बुर्स से होता है। लेकिन अब इसको टक्कर देने सूरत डायमंड बुर्स तैयार है। ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होगी। सूरत डायमंड बुर्स में कस्टम सुविधा भी इस महीने शुरू हो जाएगी। जो भारत डायमंड बुर्स को जल्द ही पीछे छोड़ देगा । यह दूसरा सबसे डायमंड बुर्स है, जिसे हीरों के कारोबार से जुड़ी एसोसिएशन ने खुद अपने खर्चे पर बनाया है।
दुनिया भर की पांच सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डींग
पूरी दुनिया भर के 10 हीरों में से 9 मतलब 90% नेचुरल डायमंड की कटिंग-पॉलिशिंग सूरत में ही होती है। लेकिन ट्रेंडिंग के लिए कारोबारियों को भारत डायमंड बुर्स, मुंबई में ही जाना पड़ता है। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही कि अब सूरत डायमंड बुर्स अब सबसे बड़ा ट्रेंडिंग हब बनेगा । जिसमे सूरत डायमंड बुर्स 71 लाख वर्ग फीट में, पेंटागन अमरीका 65 लाख वर्ग फीट में, सीएमजी हेड क्वार्टर चीन 41 .8 लाख वर्ग फीट में, बुर्ज खलीफा यूएई 33.3 लाख वर्ग फीट में व ताइपे 101 ताइवान लाख वर्ग फीट में बना हुआ सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग है।
सूरत डायमंड बुर्स की खासियत
इस डायमंड बुर्स की बात करे तो कस्टम की सुविधा भी इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी । जिसमे कोशिश रहेगी कि डिस्पैच क्लियरेंस सिंगल डे में ही करे । जो कि अभी के कारोबार में दो से तीन दिन का लग जाती है । डायमंड बुर्स की ऊंचाई 81.9 मीटर, 15 मंजिला ईमारत इको फ्रेंडली बिल्डिंग है, जिसमे 4500 ऑफिस, 125 लिफ्ट, 4 मिनट में गेट से ऑफिस पहुँचने का इंतजाम रहेगा । 20 लाख वर्ग फुट की पार्किंग, 4500 कार और 10000 टू व्हीलर की है । 100000 वर्ग फीट का सबसे बड़ा ऑफिस, 300 वर्ग फुट का सबसे छोटा ऑफिस है।