श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी का रिजल्ट रहा अव्वल…
कुम्हारी। दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी का हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट अव्वल रहा है। सीबीएसई बोर्ड से संचालित स्कूल का रिजल्ट जैसे ही आया, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र व छात्राएं विद्यालय प्रबंधक खुशी से भर गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अव्वल बच्चों को स्कूल बुलाकर मिष्ठान खिलाकर उनकी पीठ थपथपाते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्य डी एन राय, निदेशक डॉ प्रीती गुरनानी ने बताया कि हाई स्कूल में अध्ययनरत रही हर्षिता साहू स्कूल में टापर रही, अनुष्का शर्मा को दूसरा व उज्जवल को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 12 वीं की कक्षा में विशेष उपलब्धि पाने वाले छात्र तुषार साहू प्रथम, संस्कृति वर्मा द्वितीय व चारु शुक्ला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यालय के वाईस चेयर मैन डॉ जे के उपाध्याय स्कूल का रिजल्ट अव्वल होने पर शिक्षक-शिक्षकाओं व छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह जल्द ही कालेज में एक कार्यक्रम के माध्यम से टॉपर बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करेंगें।