“अवर नर्सेज अवर फ्यूचर – द इकोनॉमिक पावर ऑफ केयर” की थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस…
कुम्हारी। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह सुबह 11:00 से आयोजित किया गया कार्यक्रम का थीम “अवर नर्सेज अवर फ्यूचर – द इकोनॉमिक पावर ऑफ केयर” है।
जिसमे गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग दुर्ग, छत्तीसगढ़ की प्रिंसिपल रमा राजेश के द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टाफ को इस साल के अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के थीम से अवगत करवाया तथा प्रोत्साहित किया । जिसमे कॉलेज की कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी एवं प्रिंसिपल डी चेन्नम्मा भास्कर मैडम उपस्थित रही।
विद्यार्थियों ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में केक कट कर स्वल्पाहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़े : रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक के साथ लोगो को जागरूक कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस…