November 6, 2024

पुणे के प्रफुल्ल की अगुवाई में बना चैट जीपीटी का नया अवतार…

0

नई दिल्ली । ओपन एआई ने चैट जीपीटी के नये अवतार जीपीटी-40 को लांच किया है। जिसको बनाने के लिए पुणे के प्रफुल्ल धारीवाल की अहम भूमिका रही है । जो जीपीटी-40  को डेवलप कर रही ओपन एआई की टीम के प्रमुख है ।ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने  उन्हें जीपीटी-40 को डेवलप करने का श्रेय देते हुए बधाई दिया है ।

प्रफुल्ल की शिक्षा

प्रफुल्ल 2009 में भारत सरकार की नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप व चीन में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था । प्रफुल्ल का चयन आईआईटी और अमेरिका में एमआईटी दोनों जगह में हुआ था। साथ ही एमआईटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया । प्रफुल्ल 2016  में रिसर्च इंटर्न के रूप में ओपन एआई के साथ जुड़े । इसी के साथ जीपीटी – 3, डेल -ई 2, ज्युक्बोक्स और ग्लो सहित कई शीर्ष एआई मॉडलों के सह निर्माताओ में से भी एक है ।


जीपीटी-40 के लिए प्रफुल्ल की मेहनत रंग लायी है । जीपीटी-4ओ ओमनी टीम से बाहर आने वाला पहला मॉडल है । यह पूरी तरह से मल्टीमॉडल है । साल 2013 में वार्षिक बाबासाहेब नरवाने मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया ।

इन्हें भी पढ़े :दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘डेविन’ को चुनौती देगी भारत की ‘देविका’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े