श्री रावतपुर सरकार विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रानू अग्रवाल का आर्टिकल हुआ प्रकाशित…
रायपुर।। श्री रावतपुर सरकार विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र)डॉ. रानू अग्रवाल का आर्टिकल, मनु भूमि शोध संस्थान, जयपुर प्रकाशक द्वारा “जूनी ख्यात” जर्नल में प्रकाशित हुआ। आर्टिकल का शीर्षक स्टडी ऑफ़ इकनोमिक एंड एजुकेशनल लेवल ऑफ़ कमार ट्राइब इन छत्तीसगढ़ स्टेट है। यह पत्रिका यूजीसी केयर में अनुक्रमित, समकक्षों द्वारा समीक्षित और सूचीबद्ध है। जिसका इम्पैक्ट फैक्टर: 6.625 है। इस आर्टिकल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में कमार जनजाति के आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर का अध्ययन करना था। बता दें की डॉ. रानू अग्रवाल छत्तीसगढ़ की कमार जनजाति जो कि मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में निवासरत है, उस पर अपना शोध कार्य कर रही है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं संकल्प सांस्कृतिक समिति के बीच हुआ एमओयू, समाज में चलाया जाएगा नशामुक्ति जागरूकता अभियान…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्रों ने गरिमा गृह एवं संकल्प संस्कृति समिति, रायपुर का किया शैक्षणिक भ्रमण…