July 9, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं संकल्प सांस्कृतिक समिति के बीच हुआ एमओयू, समाज में चलाया जाएगा नशामुक्ति जागरूकता अभियान…

0
WhatsApp Image 2023-05-02 at 4.06.20 PM

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटिंग एजेंसी द्वारा संचालित संकल्प सांस्कृतिक समिति रायपुर के बीच एमओयू हुआ जो कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान की समर्थित है। एमओयू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों में जागरूकता को बढ़ाने और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया। जो पुरे प्रदेश में शराब, धुम्रपान या किसी अन्य नशे की आदत से लोगो को मुक्ती के लिए जागरूक करेंगे। समाज में यह एक समस्या है जो एक व्यक्ति की ज़िन्दगी को बुरे तरीके से प्रभावित कर सकती है। नशीली दवाओं के उपयोग के कारण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकती है। नशामुक्ति एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है जिससे इस एमओयू के तहत पूरा किया जाएगा।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सात दिवसीय योग प्रशिक्षण सत्र में हुए शामिल…

जिसमें समाज विज्ञान संकाय (समाजशास्त्र,समाजिक विज्ञान, सामाजिक मनोविज्ञान), क्लीनिकल साइकोलॉजी एवं लॉ डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को इंटरशिप और रोजगार का अवसर प्राप्त करेंगे और जिसके द्वारा उनके कौशल में वृद्धि होंगी और वे भविष्य में आगे बढ़ेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान पर कार्यशाला, जागरूकता रैली, नुक्कड़ रैली अवैध दवाओं पर विश्वसनीय और सटीक जानकारी के स्रोत के रूप में सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के छात्रों को वार्ता शो में भाग लेने के लिए और परामर्श के माध्यम से सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान पर काम करने से समाज की बेहतरी होगी।


यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी रमेशकुमार एवं संकल्प सांस्कृतिक समिति की डारेक्टर मनीषा शर्मा की उपस्थित में किया गया। उन्होंने यह एमओयू में हस्ताक्षर करते हुए समाज कल्याण के प्रति अपने सारे कर्तव्यों का पूरी निष्ठां के साथ पालन करने का संकल्प लिया।

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्रों ने गरिमा गृह एवं संकल्प संस्कृति समिति, रायपुर का किया शैक्षणिक भ्रमण…

 


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े