डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह…
भंवरमाल। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में शिक्षक दिवस समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिसर में प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा हवन का आयोजन किया गया हवन कार्यक्रम के पश्चात दीप प्रज्वलन एवम सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अगले परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के दो पूर्व छात्र अर्पित सिंह एवं रोहित दास को नीट परीक्षा में सफलता एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनका सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा अन्य छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस की बताई महत्वता
विद्यालय के प्राचार्य ने बतलाया के दोनों छात्र प्रारंभ से ही होनहार एवं लगनशील होने के कारण नीट की परीक्षा में उच्च स्थान लेकर शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया है, पूरे विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के द्वारा आग्रह करने पर शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्राचार्य के ने ज्ञानेंद्र वाजपेई ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस की महत्वता को बदलते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के द्वारा सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया। विद्यालय को सफल विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक – शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की विशेष भूमिका रही।