फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र, चेहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का दर्द …
झाँसी। झाँसी के आरी श्री रावतपुरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने जमकर मस्ती की। बुधवार को इस कॉलेज में अंतिम सत्र के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। इस दौरान अंतिम सत्र और 3rd ईयर के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में 4th ईयर के छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।
झाँसी के आरी श्री रावतपुरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में बुधवार को छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान कॉलेज की फैकल्टी मेम्बर्स के साथ प्रधानाचार्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे । दरअसल इस साल 8th सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद करीब सौ से ज्यादा छात्र इस कॉलेज को अलविदा कह देंगे। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।
अंतिम सत्र के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के फैकल्टी को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस कॉलेज से उन्होंने ग्रहण किया था। रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब हूटिंग की। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया।
Read More : एस. आर .जी. ओ .आई में नर्सिंग और फार्मेसी छात्रों के प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 03 जून को…
Read More : श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई …..