March 26, 2025

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में किया गया छात्र संघ व वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन…

0
WhatsApp Image 2024-07-13 at 3.28.49 PM (1)

अंबिकापुर। रामानुजगंज के डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में वाद – विवाद प्रतियोगिता एवं छात्र संघ के चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामानुजगंज के एसडीएम देवेंद्र प्रधान उपस्थित हुए।
वाद विवाद प्रतियोगिता, “मोबाइल की छात्र जीवन में लाभ व हानि” और “ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के लाभ एवं हानि”, विषयों पर दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर क्लासेस के आधार पर आयोजित की गई। जिसमें सीनियर सेक्शन में विवेकानंद हाउस एवं जूनियर क्षेत्र में दयानंद हाउस विजय घोषित हुआ। विजय हुए छात्र-छात्राओं को एसडीएम द्वारा बधाई के साथ मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। सीनियर एवं जूनियर बाद बिबाद प्रतियोगिता में अरविंदो हाउस उप विजेता की स्थिति में रहा। प्रतियोगिता के पश्चात सभी छात्र छात्राएं अत्यधिक हर्षित हुए।


छात्र संघ के चुनाव का भी आयोजन किया गया

कार्यक्रम के अगले क्रम में छात्र संघ के चुनाव संपन्न किए गए। जिसमें मोबाइल एप पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं बैलेट पेपर के द्वारा मतदान कराया गया। कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें हेड बॉय मयंक विश्वास तथा हेड गर्ल छाया को विजय घोषित किया गया। साथ ही संस्कृतिक संस्कृत कमेटी के प्रमुख के रूप में अनुष्का प्रजापति हेल्थ कमेटी प्रमुख के रूप में प्राची एवं श्रेयांश, खेल कमेटी प्रमुख के रूप में नीरज नागवंशी ,अनुशासन कमेटी में जगत मंडल एवं दिव्या को घोषित को विजय घोषित किया गया।

“एक वृक्ष मां के नाम” के तहत किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम के पश्चात एसडीम एवम प्राचार्य द्वारा “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम के तहत विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार वाजपेई ने बताया कि बच्चों कि यह इस प्रकार की गतिविधियां शैक्षणिक सत्र में निरंतर चलती रहती हैं जिससे बच्चों में उत्साह एवं स्वस्थ कंपटीशन की भावना जागृत होती है। पूरे विद्यालय परिवार की ओर से विकाश कुमार एवम जफर अंजुम के द्वारा एसडीम श्री देवेंद्र प्रधान का आभार प्रकट किया गया। प्राचार्य ज्ञानेंद्र वाजपेई ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े