September 17, 2024

SRIP : मैक्लोइड्स ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव रख श्री रावतपुरा सरकार के 21 छात्रों का किया सिलेक्शन …

0

कुम्हारी। फार्मेसी और आईटीआई के छात्रों के चयन करने के लिए एमएनसी मैक्लेऑडस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कुम्हारी पहुंची । जहाँ मैक्लेऑडस की ओर से डी फार्मा, बी. फार्मा और आई टी आई फाइनल इयर के छात्रों के साथ पास आउट स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ । इस प्लेसमेंट ड्राइव में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के साथ श्री शंकराचार्य कॉलेज भिलाई के कुल 160 छात्रों ने भाग लिया ।


अतिथियों का हुआ आगमन

प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय मौजूद रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक्लोइड्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट एचआरडी साईंदत्ता नंदा, रंजित उन्नीथन, राज कुमार व हेड ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ओम प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया । कैंपस डायरेक्टर प्रीति गुरनानी ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया । कार्यक्रम में आये अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उदबोधन दिया ।

इन छात्रों का हुआ चयन

कार्यक्रम में बी.फार्मा छात्रों का रिटेन टेस्ट हुआ फिर सभी छात्रों का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें चयनित छात्रों में विवेक कुमार, शुभम कुमार, अभिलाष साहू , विशाल गुप्ता,  सचिदानन्द पाण्डेय, सजल सिंह, बादल सोनकर, उमेश चंदना, अनुराग वर्मा, करन चौबे, रत्नेश, पुष्कर, संजीव, योगेन्द्र पाण्डेय, भूपेंद्र साहू, आयुष यादव, जितेन्द्र कुमार, देबाशीष, खोमचंद साहू, धनंजय निषाद और भूपेंद्र सिन्हा का चयन हुआ । इन 21 छात्रों ने परीक्षाओ को पार करते हुए मैक्लोइड्स फार्मास्युटिकल्स में अपनी जगह पक्की कर ली ।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने कैंपस डायरेक्टर प्रीति गुरनानी और डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए चयनित छात्रों को बधाई दी।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े