SRGOI : समर कैंप का आखिरी दिन रहा सौंदर्यमय, आने वाले साल में भी होंगे आयोजन…

कुम्हारी।। श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के तत्वाधान में कई दिनों से चल रहे समर कैंप का आखिरी दिन रॉयल पार्क कुम्हारी में काफी रोचक और सौंदर्यमय रहा। जिसमें बच्चो ने खूबसूरत परफॉरमेंस से मौजूद लोगो का दिल जीत लिया ।
Read More:-SRS : चित्रकूट आईटीआई में निशुल्क ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम, छात्रों को मिल रही कैरियर काउंसलिंग क्लासेस…
बता दें की समर कैंप के आयोजनों में फैशन शो,लेखन प्रतियोगिता,G.k क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इन सभी कॉम्पिटिशन में समर कैम्प में आये बच्चो ने अपने बौद्धिक और सौंदर्य की झलकियां बिखेरी । वही फ़ैशन शो में बच्चो ने पारंपरिक वेषभूषा के जरिये भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया। वही रैम्पवॉक कैटवॉक देखकर पुरे कैंप में मौजूद लोगो ने बच्चों की खूब तारीफ की ।
Read More:-जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज ने मनाया “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस”…
माहौल को सौंदर्यमय होता देख पालकगण स्वयं को रोक नही पाये और सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में पुरस्कृत बच्चे और पालकगण पुरस्कार प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे एवं आगामी वर्ष भी ऐसे आयोजन रॉयल पार्क में संचालित करने का निवेदन किया |
श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के वाईस चेयरमैन डॉ.जे.के.उपाध्याय, कुम्हारी कैंपस निर्देशक चंद्रकांत महोबिया, स्कूल की प्रधानाचार्या आरती मिश्रा,ने समर कैंप के सफ़ल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधक, कैम्प में सम्मलित अध्यपाकगण और रॉयल पार्क के सभी पदाधिकारीगण के सहयोग की पूर्ण सराहना की साथ ही भविष्य में इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष जारी रखने की इच्छा व्यक्त की…