श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, मंडला में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन…

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, मंडला में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी, जिसने सभी को देश के प्रति गर्व और सम्मान का अहसास कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व और भारतीय संविधान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर देश की सेवा करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें देशभक्ति गीतों और नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोरा। छात्रों की ऊर्जा और उत्साह ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
संस्थान के निदेशक और स्टाफ ने गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों के लिए प्रेरणादायक संदेश भी दिए गए, जिससे छात्रों में राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यबोध की भावना जागृत हुई।