रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नया रायपुर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन…

नवा रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में सत्र 2024-2025 के नवप्रवेशित बी.एस.सी. नर्सिंग 12th बैच के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु सीनियर छात्रों द्वारा एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं परम पूज्य महाराज श्री के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने नर्सिंग के छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें यह संदेश दिया कि “नर्सिंग का क्षेत्र समाज में लोगों की मदद करने का क्षेत्र है। यहां कई बाधाएं होंगी, लेकिन आपको इन सभी परिस्थितियों का सामना करना है और आगे बढ़ना है।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. कुंदन ई गीदम, अधिष्ठाता, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, मेडिकल कॉलेज ने नर्सिंग शिक्षा के महत्व और इसके कार्यक्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से फ्रेशर पार्टी को आनंदमय बना दिया। छात्रों के आकर्षक परिधानों और शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में, रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या अपर्णा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक अतुल तिवारी ने नवप्रवेशित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ और छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन मिस्टर और मिस फ्रेशर के चुनाव के साथ हुआ, जिसमें मिस्टर फ्रेशर गजाधर निषाद और मिस फ्रेशर नेहा अरिंबूर को चुना गया।