October 14, 2024

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी में हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह,डिग्री पाकर खिले छात्रों के चेहरे…

0

 

झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी में 28 मार्च  मंगलवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि निदेशक केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झांसी  शामिल हुए । द्वितीय दीक्षांत समारोह श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी के अध्यक्ष  श्री रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से कैंपस परिसर में आयोजित किया गया।


 

दीक्षांत समारोह में  विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग विभाग बी. आई. ई. टी. झांसी, डॉ. श् ए. के. वर्मा ,  विशिष्ट अतिथि प्राचार्य / ज्वाइंट डायरेक्टर राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी डॉ श्री प्रमोद कुमार सिंह , विभागाध्यक्ष फार्मेसी संकाय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी डॉ.  पियूष भारद्वाज एवं वैज्ञानिक एनालिटिकल केमिस्ट्री केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झांसी डॉ.  विजय कुमार उपस्थित रहे।

 

 

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की,श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स  के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति हो रही है।

निश्चित ही गुरुकुल परंपरा को आत्मसात करते हुए यह संस्थान आधुनिक ज्ञान की तरफ अग्रसर है। इस संस्थान का सुरम्य नैसर्गिक एवं आध्यात्मिक वातावरण यहाँ अध्ययन एवं अध्यापन का एक बेहतर वातावरण निर्मित करता है। इस प्राकृतिक और आध्यात्मिक वातावरण में दीक्षित होकर निकले विद्यार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएं।

आज दीक्षा उपाधि पाने वाले सभी विद्यार्थियों से मेरा आग्रह है कि वे देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुए अपना, अपने परिवार एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें, और साथ ही ये सत्य के मार्ग पर चलते हुए यश और प्रतिष्ठा अर्जित करें।

 

वही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी झांसी  सन्देश देते हुए कहा कि, श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी  के लिए आज का यह द्वितीय दीक्षान्त समारोह बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से  संस्थान आज शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा एवं प्रतिष्ठा का मंगल शंखनाद कर रहा है। दीक्षान्त समारोह का यह क्षण पुरषार्थ से परमार्थ की साधना का साक्षी बनने जा रहा है।

अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी  महाराज श्री रावतपुरा सरकार की लोक कल्याण की भावना का बीजरूप संकल्प आज साकार रूप धारण करने जा रहा है। आज इस संस्थान के आचार्यों एवं विद्यार्थियों की शाश्वत  साधना फलीभूत, समलकृत एवं समादृत होने जा रही है। आज के इस दीक्षांत समारोह में उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने प्रखर पुरुषार्य से सफलता के नित नवीन कीर्तिमान स्थापित किये है आज का यह भव्य दीक्षांत समारोह पुरस्कृत हो रहे विद्यार्थियों के परिश्रम, प्रतिभा एवं पुरुषार्थ को विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम है।

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स  के अध्यक्ष श्री रविशंकर महाराज जी ने कहा की, द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच में आसीन सम्माननीय अतिथियों, विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों, उपाधियां लेने वाले और वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को देख कर मन गदगद हो गया है।

एक ऐसा भाव उमड़ रहा है जैसे अपने परिवार के समस्त सदस्यों को पाकर एक  माँ  भाव अभिभूत हो जाती है। इस संस्थान की स्थापना 2017-18   में हुई और इसकी स्थापना का उद्देश्य शिक्षा और विद्या को साथ लेकर एक ऐसा वातावरण  बनाना था जहां विद्यार्थी तकनीकी  शिक्षा को सीखे, विज्ञान को समझें, आधुनिक विषयों को भी जाने साथ ही साथ धर्म, संस्कृति, मानवता और अध्यात्म को भी अपने जीवन में स्थान दे।

विद्यार्थी अपने जीवन में आधुनिकता को तो लाए साथ ही भारतीय संस्कृति को भी न भूले। यही इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य रहा है। इसलिए इस परिसर में अलग-अलग विषयों की प्रयोगशालाएं बनाए गए, तो साथ ही यज्ञशाला भी दिखाई देते हैं।

यहां हमेशा वैदिक मंत्रों का उच्चारण सुनाई देता है। इन्हीं विशेषताओं के साथ यह परिसर विकसित होता गया और आज हमसब द्वितीय दीक्षांत समारोह मना रहे हैं।

 

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  और सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ के साथ उपाधि धारक छात्रों को द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिए के लिए बधाई दी एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की…

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े