July 9, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल के छात्राओं ने गांधी स्टेडियम में किया समूहिक योग , लगाया ध्यान …

0
a6de2a8c-1ad6-4dbd-9bb1-2960b48f1f51

 

शहडोल | 21 जून 2023 योग दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल के छात्राओं ने गांधी स्टेडियम  शहडोल में सामूहिक रूप से योग किया. आज के इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. योग को निरोग रहने का सबसे बेहतरीन साधन माना गया है।


हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। इस बार योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है।

आज के इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया.  योग दिवस पर अध्यापिका आकांक्षा  बाघे फिरदोस खान एवं प्रिया पटेल मौजूद रही. सभी छात्रों ने शहर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ योग किया.

संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह के द्वारा वहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से छात्रों एवं अध्यापकों की मेल मिलाप करवाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े