मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी में फार्माकोलॉजी एंटीडोट्स के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी में फार्माकोलॉजी एंटीडोट्स व्यसन और आपातकालीन दवाओं को लेकर जागरूक करने के लिए बीएससी नर्सिंग तृतीय, चतुर्थ वर्ष के छात्रों और कर्मचारियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई के डीन एडमिनिस्ट्रेटीव डॉ. हरीश शर्मा रहे । कार्यक्रम में निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी और प्रिंसिपल डी.चेन्नम्मा भास्कर ने बीएससी नर्सिंग के छात्रो को फार्माकोलॉजी एंटीडोट्स व्यसन और आपातकालीन दवाओं के प्रति बढ़ावा देने के लिए यह सेमिनार को आयोजित किया ।
ड्रग्स रूल्स एंड रेगुलेशन एंड नर्सिंग रेस्पोंसिबिलिटी एंटीडोट्स के बारे में बताया गया कि ड्रग्स में ऐसे एजेंट होते हैं जो जहर
या टॉक्सिन के प्रभाव को ख़त्म कर देते हैं। एंटीडोट्स या तो विष के अवशोषण को रोककर,जहर को बांध कर और निष्क्रिय
करके,इसके अंत-अंग प्रभाव को रोककर या विष को अधिक विषैले मेटाबोलाइट्स में बदलने से रोककर इसके प्रभाव को कम
करते हैं।