फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने बिखेरा जलवा…
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सुपर 750 बीडब्ल्यूएफ फ्रेंच ओपन 2024, 5-10 मार्च तक एरेना पोर्टे डे ला चैपल, पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया गया । जिसमें सात्विकसाईराज और चिराग ने युगल जोड़ी में ख़िताब जीतकर जलवा बिखेरा है। भारतीय जोड़ी का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब था। साल 2021 में पुरुष डबल खिताब जीतकर और 2019 में उपविजेता रहे थे।
विश्व चैंपियन जोड़ी को भी पछाड़ दिया
बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों ने चीन के ताइपे के ली जे ह्युई और यांग पो ह्वेन को हराकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया। साथ ही मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में जीता। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराया । इसके बाद फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान को हराया।
तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह
भारत की इस जोड़ी ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई और जीत हासिल की । हालांकि, वह इस साल एक भी खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन रविवार को दोनों ने अपना पहला खिताब हासिल कर लिया। फ्रेंच ओपन में यह जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया था। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को पेरिस में मलेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के 16वें दौर में प्रवेश किया ।
आठ मुकाबलों में सात्विक-चिराग की ओंग और टीओ पर यह चौथी जीत थी। साथ ही सात्विक ने कहा, “हमें हमेशा फ्रेंच ओपन में खेलना पसंद था। पेरिस में हमेशा अच्छा खेलते हैं। माहौल वास्तव में बहुत अच्छा है और यह खेलने के लिए सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है।”सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय बैडमिंटन पुरुष जोड़ी ने 10 मार्च 2024 को फ्रेंच ओपन 2024 के फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यां ग पो-हुआन की जोड़ी को हराकर वर्ष 2024 का अपना पहला खिताब जीता।