RRB Recruitment 2024 : रेलवे में टेक्नीशियन के लिए 9144 पदों पर निकली बंपर भर्ती…
अगर आप इंडियन रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन के रिक्तयों को भर्ती करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है, भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए फौरन आवेदन कर दें। ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
क्या होगी योग्यता ?
इस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या आईटीआई पास होना चाहिए। कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/बीएससी की डिग्री होनी जरूरी है।
आयु सीमा
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु पदानुसार 33/36 साल से अधिक नही होनी चाहिए ।
चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पहले सीबीटी 1 और सीबीटी 2 में हिस्सा लेना होगा । जिसके द्वारा चयनित विद्यार्थियों को इन दोनों राउंड्स की परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। सभी प्रक्रियाओ को पूरी करने के बाद उम्मीदवारों से प्राप्त किए गए स्कोर के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
टेक्नीशियन पदों के लिए एप्लीकेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म का फीस भर सकते हैं। जिसके लिए अंतिम तिथि 8 अप्रैल निर्धारित है ।