50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी में रावतपुरा बीपीएड की छात्रा रेखा सार्वा ने जीता गोल्ड मेडल

Rawatpura B.P.Ed student Rekha Sarwa won gold medal in 50m breast stroke and 100m breast stroke swimming.
रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की छात्रा रेखा सार्वा ने अंतर महाविद्यालीन तैराकी(पुरुष/महिला) प्रतियोगिता जो की शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित की गई थी, गोल्ड मेडल जीत कर अपनी संस्था का नाम रोशन किया।

छात्रा रेखा सार्वा की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ ख्याति शर्मा व स्पोर्ट्स टीचर्स ने शुभकामनाएं दी।
डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने विजेता को शुभकामनाएं दी।