महिलाओ की सुरक्षा के लिए राज्य में खोला जाएगा पिंक थाना…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिला मुख्यालयों में महिला पिंक थाने खोले जायेंगे। इस संबंध में विभागीय तैयारी की जा रही है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यहां मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय बैठक में महिला पिंक थाने शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा की। यह थाने में महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायतों में बनाया जाएगा मास्टर प्लान
बता दें कि गृह विभाग की ओर से कार्य के लिए योजना तैयार किया जाएगा । जिसमे तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में मास्टर प्लान तैयार बनाया जाएगा । लंबित अनुकम्पा नियुक्ति और पेंशन मामलों का निराकरण किया जाएगा । हमर छत्तीसगढ़ योजना और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण अनुदान योजना पुनः प्रारम्भ करने की योजना भी बनाई जाएगी ।
महिलाओ की सुरक्षा को रखा जा रहा सर्वोपरि
महिलाओं की सुरक्षा और सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पिंक थाने स्थापित किए जायेंगे । आजकल के बढ़ते हुए अनेक मामलों में कई प्रकार के दुष्परिणाम देखे जा रहे है। जिसको ध्यान में रखकर महिलाओ की सुरक्षा के लिए और भी प्रबंध किये जाने के उद्देश्य से इस बात की समीक्षा पर जोर दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में रोजगार एप का भी प्रचार – प्रसार किया जाएगा । जिससे कि कही से भी रोजगार सहायता हेतु पंजीयन, नवीनीकरण और अपडेशन ऑनलाइन किया जा सके । साथ ही इस एप से आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए जिला रोजगार व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र आने की आवश्यकता नही रहेगी ।