श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित हुई प्रेरणादायक कार्यशाला…
झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण एवं भविष्य विकास के उद्देश्य से त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सीमा मैथ्यू रहीं तथा अध्यक्षता संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने की।
इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सीमांत शर्मा एवं आईटीआई संकाय प्राचार्य अलंकार शुक्ल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और रिज्यूम तैयार करने, दूसरे दिन साक्षात्कार की तैयारी एवं आत्म-प्रस्तुतीकरण कौशल, तथा तीसरे दिन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम पर प्रशिक्षण दिया गया।

समापन सत्र में संस्थान प्रबंधक ने मुख्य वक्ता डॉ. सीमा मैथ्यू को सम्मानित किया और कहा कि संस्थान में छात्रों के स्वर्णिम भविष्य हेतु समय-समय पर ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को प्लेसमेंट एवं व्यक्तित्व निर्माण में मिलता है।

इस अवसर पर फार्मेसी, शिक्षा एवं आईटीआई संकाय के छात्र-छात्राओं सहित सभी प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
