मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में पाँच दिवसीय नर्सिंग मॉड्यूल कार्यशाला…
कुम्हारी। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में 10 से 15 अक्टूबर 2025 तक “नर्सिंग मॉड्यूल्स” पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नर्सिंग कैंपस के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य महाराज श्री रावतपुरा सरकार के आशीर्वाद एवं कैम्पस डायरेक्टर डॉ. प्रकाश राव के मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यशाला के पहले और दूसरे दिन SBA मॉड्यूल (7वां सेमेस्टर) के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रसूति एवं स्त्री रोग आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी से संबंधित नवीन तकनीकों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात 13 एवं 14 अक्टूबर को बेसिक लाइफ सपोर्ट और पैलियेटिव केयर मॉड्यूल का आयोजन किया गया,

जिसमें बी.एससी. नर्सिंग तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं 14 और 15 अक्टूबर को हेल्थ असेसमेंट मॉड्यूल का आयोजन द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए किया गया।

इस कार्यक्रम पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वर्निश कुमार एवं उप-प्राचार्या डॉ. फिबिना चिलाटे ने मुख्य अतिथियों डॉ. अशोक शर्मा एवं रंजीत कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए नर्सिंग क्षेत्र की नई-नई विधियों एवं तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का आकर्षक आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया।

डॉ. अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की उप-प्राचार्या डॉ. फिबिना चिलाटे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
