छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से दिया संदेश “अत्यधिक मोबाइल उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा”….
जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने “सोशल मीडिया के नुकसान और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव” विषय पर आकर्षक पोस्टर तैयार किए।

पोस्टरों के माध्यम से छात्राओं ने यह संदेश दिया कि अत्यधिक मोबाइल फोन और इंटरनेट का उपयोग बच्चों एवं युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, आंखों और शारीरिक विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन डॉ. प्रदीप बेक ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने सोशल मीडिया के हानिकारक प्रभाव और इसके सुरक्षित उपयोग के तरीकों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही छात्रों ने नाटक के माध्यम से भी मानसिक स्वास्थ्य और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में डीन डॉ. प्रदीप बेक, अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मरियम वलसला, डॉ. प्रदीप पांडेय, डॉ. खिलेश्वर सिंह तथा जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से भूमिका यादव और ज्योति कश्यप उपस्थित रहीं।
