प्रदेश के जवानों का हमर तिरंगा यात्रा, दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड…
छत्तीसगढ़ || राजनांदगांव जिले की पुलिस ने हमर तिरंगा यात्रा निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होने के बाद जवानों में खुशी देखने को मिली. राजनांदगांव पुलिस द्वारा 1043 अधिकारी और कर्मचारियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
Read More:-छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी,गुरुवार से फिर शुरू होगी वर्षा…
राजनंदगांव पुलिस आइटीबीपी, सीएएफ और एनसीसी कैडेटों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। जिसके बाद राजनांदगांव पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ तिरंगा लेकर चलने के कारण ये रिकॉर्ड राजनांदगांव पुलिस के नाम दर्ज हुआ.
राजनांदगांव पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह हमारे लिए निश्चित ही गर्व का पल है. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पुलिस वालों का ये आयोजन शहर में चर्चा का विषय है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आमतौर पर पुलिस दूसरे कार्यक्रमों में ड्यूटी देते ही नजर आती है, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा खुद आयोजन कराकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना शहर के लिए गर्व की बात है. आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए.
Read More:-श्री रावतपुर सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सागर में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी…