January 24, 2025

NVS : नॉन टीचिंग वालों के लिए निकली 1377 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन…

0

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग वालो के लिए 1377 पदों पर अलग-अलग गैर शैक्षणिक वालों के लिए वैकेंसी निकली है। एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मेस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), आदि शामिल हैं।

अप्लाई कैसे करें?

नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है। आवेदन अलग से भेजा हुआ  मान्य नहीं होगा । इसके एग्जाम के लिए तारीख की जानकारी एनवीएस की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। जिसमे चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रारंभिक पदस्थापना पर भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।

वैकेंसी के डिटेल इस प्रकार से है

पद का नाम – पदों की संख्या


  • फीमेल स्टाफ नर्स – 121
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी – 04
  • लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी – 01
  • स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी – 23
  • कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी – 02
  • केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी – 78
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) – 21
  • लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी – 161
  • मेस हेल्पर, ग्रुप सी – 442मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी – 19
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी – 05
  • ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी  – 12
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) – 360
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी – 128

योग्यता और सैलरी

अलग – अलग पदों के लिए योग्यता रखने वालों के लिए अलग – अलग क्षेत्रों में योग्यता व डिग्री के हिसाब से वेतनमान दिया जायेगा । जिसमें लेवल-1 से  लेवल-7 पे स्केल तक भुगतान किया जायेगा । साथ ही 10वीं -12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट,  मास्टर डिग्री, लॉ की डिग्री, बीएससी सीएस/ आईटी व डिप्लोमा जैसे योग्यता के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है । जिसमे 18,000 से लेकर 1 लाख तक की सैलरी दी जाएगी ।

चयन की प्रक्रिया

एनवीएस नॉन टीचिंग चयन प्रक्रिया 2024 के विभिन्न पदों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी । जिसके बाद इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए पद के अनुसार एक इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट होगा। साथ ही टाइपिंग टेस्ट, टाइपराइटिंग टेस्ट लिया जायेगा । इसके पश्चात् दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा और फिर चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा । जिसके अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा । जो विद्यार्थी इन सारे चरण को पूरा करते है वह अच्छे सैलरी के साथ इन पदों पर भर्ती ले सकेंगे ।

नोटिफिकेशन चेक करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें : link 

और भी देखें :एमएनसी मैक्लेऑडस फार्मास्युटिकल्स में रावतपुरा झाँसी, धाम, जबलपुर, सागर व चित्रकूट के 25 छात्रों का हुआ चयन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े