NEET UG 2024 : नीट यूजी ने जारी किया एडमिट कार्ड, जाने कैसे करे डाउनलोड…
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एनईईटी यूजी के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 02 मई, 2024 को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा या एनईईटी यूजी के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- (Exams.nta.ac.in/NEET/) के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथि
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा 05 मई 2024 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET (UG) – 2024 आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु व उर्दू में आयोजित किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- (Exams.nta.ac.in.) पर जाएं।
- होमपेज पर NEET UG एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
- अंत में एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर लें।