October 14, 2024

जानिए फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में कैसे बनाये करियर, क्या है जॉब के अवसर?…

0

फॉरेंसिक साइंस का मतलब है आपराधिक मामलों की जांच और कानूनी प्रक्रियाओं के लिए किया जाने वाला स्पेशल कोर्स है। इस फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल फॉरेंसिक साइंस साइंटिस्ट या फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स कहलाते हैं। जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके क्राइम स्पॉट पर मौजूद सबूतों की जाँच करते हैं और अपराधियों को पकड़ने में मदद करते हैं। इसके लिए वे क्राइम सीन, ब्लड सेंंपल, डीएनए प्रोफाइलिंग आदि की जांच करते हैं। फॉरेंसिक साइंस में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, जियोलोजी, साइकोलॉजी, सोशल साइंस, इंजीनियरिंग आदि फील्ड्स शामिल होती हैं।

क्या होता है इस शब्द का मतलब?

फॉरेंसिक शब्द लैटिन के forensis से आया है। जिसका मतलब होता है फोरम का या उससे पहले का यानी किसी घटना से संबंधित या उससे पहले से जुड़ीं चीजें। आमतौर पर घटना से पहले या उसके तुरंत बाद की परिस्थिति से इसका लेना-देना होता है।


क्या होनी चाहिए योग्यता ?

फॉरेंसिक साइंस में करियर बनाने के लिए 12th में साइंस होनी ज़रूरी है। जिसके बाद फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी या फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ में एक वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं।जिसके बाद फॉरेंसिक साइंस 3 साल की बीएससी, 2 साल की एमएससी भी कर सकते हैं। इस फील्ड में स्पेशलाइजेशन और रिसर्च करने के इच्छुक हों तो फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी और एमफिल भी कर सकते हैं।

स्किल्स

  • इस फॉरेंसिक साइंस साइंटिस्ट को जिज्ञासु होना चाहिए और साहसिक कार्यों में दिलचस्पी होनी चाहिए।
  • इस फील्ड में हर कदम पर चुनौती है इसलिए आपको दिमागी तौर पर मजबूत होना जरूर है।
  • साथ ही आपके अंदर मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स होना भी बेहद जरूरी है।
  • एक फॉरेंसिक साइंस साइंटिस्ट को कई तरह की टेस्ट रिपोर्ट लिखनी होती हैं इसलिए आपकी राइटिंग स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए।
  • फॉरेंसिक साइंस साइंटिस्ट को सबूतों की जाँच करनी होती है इसलिए आपको एकाग्रता और सतर्कता के साथ काम करना आना चाहिए।

नौकरी के अवसर

सरकारी और प्राइवेट जॉब्स दोनों ही प्रकार के अवसर मिल सकते है। फॉरेंसिक साइंस में डिग्री हासिल करने के बाद आपको पुलिस, लीगल सिस्टम, इंवेस्टिगेटिव सर्विस जैसी जगहों पर जॉब मिल सकती है। साथ ही कोई प्राइवेट एजेंसी भी बतौर फॉरेंसिक साइंटिस्ट्स जॉब ऑफर कर सकती है। योग्यता के अनुसार फॉरेंसिक साइंटिस्ट इंटेलि‍जेंस ब्यूरो और सीबीआई में भी नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसके अच्छी सैलरी के साथ फॉरेंसिक साइंस शिक्षण संस्थान में टीचर के रूप पढ़ा सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, सेंट्रल गवर्नमेंट फॉरेंसिक साइंसेज लैब, हॉस्पिटल, प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी, लॉ फर्म, पुलिस विभाग, क्वॉलिटी कंट्रोल ब्यूरो, बैंक, यूनिवर्सिटीव व डिफेंस/आर्मी में अवसर मिलते है ।

सैलरी

योग्यता के आधार पर शुरुआत में 20-50 हजार रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है। साथ ही समय के साथ अनुभव होने पर 6 से 8 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं।

स्पेशलाइजेशन

  • फॉरेंसिक बायोलॉजी
  • फॉरेंसिक सीरोलॉजी
  • फॉरेंसिक केमिस्ट्री
  • फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी
  • फॉरेंसिक बैलिस्टिक्स
  • फॉरेंसिक एनटोमोलॉजी
  • फॉरेंसिक बोटनी

जॉब प्रोफाइल

  1.  इन्वेस्टिगेटिव अफसर
  2. लीगल काउंसिलर
  3. फॉरेंसिक एक्सपर्ट
  4. फॉरेंसिक साइंटिस्ट
  5. क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर
  6. टीचर/प्रफेसर
  7. क्राइम रिपोर्टर
  8. फॉरेंसिक इंजीनियर
  9. लॉ कंसल्टेंट
  10. हैंडराइटिंग एक्सपर्ट
_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े