मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में नर्सिंग करियर अवसर कार्यक्रम का आयोजन…

दुर्ग | मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ने नर्सिंग करियर अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक जीवन से व्यावसायिक दुनिया में संक्रमण में मार्गदर्शन करना था।
यह कार्यक्रम कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर कृष्णकांत की देखरेख में आयोजित किया गया, जिसमें प्रिंसिपल डॉ. वर्निश कुमार, उपप्रधानाचार्य डॉ. फिबिना चिलाटे और सभी शिक्षण और नर्सिंग छात्रों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उन ज्ञान, कौशल और संसाधनों से परिचित कराना था, जो उन्हें सही करियर निर्णय लेने में मदद कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन विशेष वक्ता अरविंद वर्मा, सह-संस्थापक, वर्मा GmbH, म्यूनिख, जर्मनी ने अपनी टीम के साथ छात्रों को जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड (DACH क्षेत्र) में हेल्थकेयर कार्यबल का हिस्सा बनने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ये देश विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।