April 30, 2025

श्री रावतपुरा सरकार संस्थान, चित्रकूट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन…

0
de3d7f75-5407-4420-8f0e-7e1f3faf9776

चित्रकूट | श्री रावतपुरा सरकार संस्थान चित्रकूट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय सामान्य विधिक जानकारी नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार रहा। विधिक साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र बिसेन न्यायाधीश सौरभ गोस्वामी ,रविना चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा पार्थ शंकर मिश्र एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जिलानी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य जिला न्यायाधीश एवं सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की व पूज्य महाराज श्री के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का संस्थान के निदेशक रामपाल सिंह कौरव द्वारा शाल व पौधे भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।



संस्कृत विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण (स्वस्तिवाचन) के साथ गणमान्य अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत व सम्मानित किया गया एवं संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने संस्कृत स्वागत गीत, संस्कृत संभाषण, कला चित्रकारी, एवं लोकगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।

कार्यक्रम को मुख्य न्यायाधीश ने संबोधित करते हुए लोगों के अपने कानूनी अधिकार बताए तथा अधिकारों की रक्षा किस प्रकार हो यह जानकारी भी सभी को उपलब्ध करवाई। उन्होने श्री रावतपुरा सरकार संस्कृत विद्यालय तथा समस्त छात्रों एवं अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यहां पर वेद-वेदांग के अतिरिक्त आधुनिक विषयों जैसे हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर इत्यादि की शिक्षा भी सभी छात्रों को अध्यापकों द्वारा प्रदान की जा रही है

जिससे मुझे बहुत खुशी हुई, जो कि समयानुसार वेद वेदांगो का अध्ययन करने वाले छात्रों को आधुनिक विषयों की शिक्षा देकर नवीन परिवेश को भी समझाना सराहनीय कार्य है,सौरभ गोस्वामी व जिलानी द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित सज्जनों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई।

निदेशक द्वारा सभी अधिकारीगणों के विचारों को जीवन में आत्मसात की सलाह देते हुए कहा गया कि परम्पूज्य महाराज श्री की कृपा से माननीय जिला न्यायाधीश महोदय ने चित्रकूट में सिर्फ श्री रावतपुरा सरकार संस्थान को ही अपने कार्यक्रम के लिए चुना और परमपूज्य महाराज श्री की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं सराहनीय रहा,

उन्होने बताया कि परमपूज्य महाराज श्री के चरण अगर बंजर जमीन में भी पड़े हैं तो वह भूमि भी हरी भरी हो गई है, आज परमपूज्य महाराज श्री की कृपा से अनेकों जगह संचालित संस्थाएं सुचारु रूप से परोपकार के कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। मुख्य जिला न्यायाधीश द्वारा संस्थान के मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तदुपरान्त निदेशक द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े