मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
कुम्हारी दुर्ग : मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लोगो को मानसिक बीमारियों से बचने के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस वर्ष की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानवाधिकार” थी |
इस विषय पर मेंटल हेल्थ नर्सिंग विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु परिचर्चा भी आयोजित की गई।
विद्यार्थियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबधित बाते डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में बताई गई |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग कुम्हारी प्राचार्य डी. चेन्नम्मा भास्कर कार्यक्रम में उपस्थित रहीं व छात्र-छात्राओं का जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम का सफल संचालन रवि दिशा नंद एवं स्मृति टंडन ने किया।