रावतपुरा झाँसी कैंपस में स्नेह सम्मेलन का आयोजन ….. पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए सीनियर्स …. करियर में योगदान के लिए कॉलेज की जमकर की तारीफ …छात्रों ने ली सीनियर्स के साथ सेल्फी…
झाँसी। श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी में सीनियर्स के सम्मान में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी झाँसी कैंपस डा.सत्येंद्र प्रताप सिहं व फार्मेसी प्राचार्य की अध्यक्षता में पास आउट सीनियर्स के स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं देव वंदना के साथ की गई। नवप्रवेशित छात्र छात्राओ ने अपने पास आउट सीनियर्स का तिलक चंदन व पगड़ी पहनाने के साथ साथ आतिथ्य सत्कार गीत गायन कर उनका स्वागत किया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा.सत्येंद्र प्रताप सिहं ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओ एवं सीनियर्स छात्र छात्राओ को परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के द्वारा ग्रामीण अंचल के सकारात्मक उत्थान हेतु किये जा रहे अथक प्रयासो को और उनकी सफलताओ के साथ संस्थान के भविष्य के विजन को स्पष्ट किया ।
उन्होंने कहा कि संस्थान हर प्रकार से आपके साथ हैं लेकिन आपको भी नवीन आयाम स्थापित करने व स्वयं को एक सफल व्यक्ति बनाने हेतु पुरजोर मेहनत करनी होगी।
आगे उन्होंने बताया हमारे ही संस्थान के ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओ जो कोर्स को पूर्ण कर स्वयं को एक अच्छे स्थान पर रखने में कहीं भी पीछे नही हैं व नित्य उच्च आयाम स्थापित करने को अग्रसर हैं उनसे भी सीख लेनी होगी ।
तत्पश्चात पुरातन छात्र छात्राओ ने मंच के माध्यम से अपने विचार साझा करने के साथ , सफलता के लिये आवश्यक समस्त मूलभूत ईकाइयों का वर्णन भी किया, साथ ही उन्होने मंच के माध्यम से उन समस्त शिक्षकों का धन्यवाद् कहा जिन्होने उनके उत्थान में, ना कल कोई कसर छोड़ी थी और ना आज कोई कसर छोड़ रहे हैं ।
इसी के साथ फार्मेसी प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा जी ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओ एवं पुरातन छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा कि कोई भी सफलता अपने आपमें जबतक पूर्ण नही होती जबतक आपने अपने स्वप्न जिसे आपने जागते हुये देखा हैं वह पूर्ण ना हो जाये व अपने स्वप्न की प्राप्ति, अपने घर,गांव एवं क्षेत्र में अपने को अन्य से अलग और उन्नत करने हेतु हमें निरंतर परिश्रम करना हैं और यही सफलता का मूलमंत्र हैं ।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ उपस्थित सभी छात्र छात्राओ एवं संस्थान में संचालित अन्य कोर्स के छात्र छात्राओ को कार्यक्रम सफल बनाने के उद्देश्य से सीएओ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।