मासिक धर्म दिवस पर स्किट के माध्यम से लोगो को किया जागरूक…

जगदलपुर। सीएमएचओ कार्यालय जगदलपुर व निशा स्वर फाउंडेशन जगदलपुर के द्वारा मासिक धर्म दिवस के उपलक्ष में रेली, स्किट, ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जगदलपुर के छात्र – छात्रो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर से प्रातः रैली निकलाकर समाज को इस विषय के बारे में जागरूक किया गया व निशा फाउंडेशन द्वारा तत्पश्चात सभी को स्वल्पाहार वितरण किया गया। शाम को टाउनहॉल जगदलपुर में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स द्वारा मासिक धर्म विषय पर दो स्किट के माध्यम से लोगो को जागरूक किया ।
ओपन माइक प्रतियोगिता में कविता गान के द्वारा सभी को इस विषय पर बात करने के लिए कहा गया। था । दोनो स्किट ग्रुप को उनकी पुरस्कार के रूप में मोमेंटो दिया गया। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को ज्योति गुप्ता, चंदा पांडे, सुष्मिता मांडवी ज्योति कश्यप एवम सभी फैकल्टी द्वारा मार्गदर्शन मिला।