September 14, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान जानिए कब, कहाँ होगा मतदान…

0

नई दिल्ली । चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया । आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान 16 मार्च को कर दिया गया । इसी के साथ छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमे 20 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी करके 19 अप्रैल से पहले चरण के लिए मतदान प्रारंभ हो जाएगी ।

बता दें कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च रखी गई है। नामांकन की जांच की तिथि 28 मार्च व उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकता है। मतदान 19 अप्रैल को होगा। 04 जून 2024 को गिनती होगी और नतीजों की घोषणा हो जाएगी।


आदर्श चुनाव आचार संहिता हुआ लागू

भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है। चुनाव आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हुई है। इससे पहले शुक्रवार को नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।

लोकसभा चुनाव में  1.82 करोड़ युवा वोटर्स होंगे शामिल

चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, साथ ही 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा । इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल

  • फेज 1- 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामों की वापसी 30 मार्च तक की जा सकेगी। इसके साथ 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। बिहार में लास्ट डेट विद़ड्रॉल 2 अप्रैल को होगी। यहां त्योहार के कारण बदलाव किया गया है। पहले फेज में नार्थ ईस्ट के कई राज्यों के साथ-साथ तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों में चुनाव होगा। फेज -1 में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है ।
  • फेज 2- 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। फेज 2 में नार्थ ईस्ट, तमिलनाडु, राजस्थान में लोकसभा चुनाव कंप्लीट हो जाएगा। फेज-2 में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • फेज 3- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 7 मई को वोटिंग होगी। फेज 3 में 12 राज्यों की कुल 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • फेज 4- लोकसभा चुनाव 2024 के फेज 4 में 13 मई को वोटिंग होगी । फेज-4 में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • फेज 5- फेज 5 की वोटिंग 20 मई को होगी। इस फेज में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी ।
  • फेज 6- लोकसभा चुनाव फेज 6 की वोटिंग 25 मई को होगी। इसमें 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • फेज 7- लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातेवें फेज की वोटिंग एक जून को होगी। इसमें 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था

2019 की लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में संपन्न हुए थे, जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था। इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे। इन दोनों चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल की थी। अब देखना है कि 2024 के चुनाव में लोग किसे अपना जममत सौंपते हैं।

छत्तीसगढ़ में चुनाव का तीन चरणों में

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।

लोकसभा सीट चरण तारीख
बस्तर –  पहला चरण 19 अप्रैल
राजनांदगांव – दूसरा चरण 26 अप्रैल
महासमुंद – दूसरा चरण 26 अप्रैल
कांकेर – दूसरा चरण 26 अप्रैल
सरगुजा – तीसरा चरण 7 मई
रायगढ़ – तीसरा चरण 7 मई
जांजगीर-चांपा  तीसरा चरण 7 मई
कोरबा – तीसरा चरण 7 मई
बिलासपुर – तीसरा चरण 7 मई
दुर्ग – तीसरा चरण 7 मई
रायपुर – तीसरा चरण 7 मई

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *