श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, श्रृंगारवन चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस…

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, श्रृंगारवन चित्रकूट, में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान में संचालित सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों और कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक रामपाल सिंह कौरव द्वारा मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश शौरभ गोस्वामी की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर किया गया। इसके बाद निदेशक महोदय ने सभी उपस्थित छात्रों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण: मुख्य अतिथि और निदेशक महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सम्मान और स्वागत: फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सर्वेश कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया। निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम: एमएड, बीएड, फार्मेसी, डीएलएड, और संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने भाषण, देशभक्ति गीत, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि का संबोधन:
मुख्य अतिथि श्री शौरभ गोस्वामी ने भारत के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भारत का सर्वोच्च कानून बताया। उन्होंने संविधान के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व को समझाया। साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की कथा के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं और जरूरतमंदों की सहायता करें।
निदेशक महोदय का संदेश:
निदेशक श्री रामपाल सिंह कौरव ने 76वें गणतंत्र दिवस की थीम “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत देश के विकास की आधारशिला है। उन्होंने छात्रों को शिक्षण के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
पुरस्कार वितरण:
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन:
कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश गिरि ने श्री श्याम सुंदर शर्मा, वेदाचार्य, और डॉ. सर्वेश कुमार के सहयोग से किया। निदेशक महोदय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के प्राचार्य, अध्यापक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।