April 30, 2025

अपने आपको को कैसे बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करें, आइए जानते हैं…

0
81391bc3-1446-4fd4-b414-e81b71d5a94c

 

रायपुर। ये तो हम सब जानते है की बोर्ड परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है जो सीधा हमें भविष्य के रास्ते से जोड़ती है। बोर्ड के बाद हमारे पास विकल्प आ जाते हैं कि हमें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है चाहें वें आर्ट्स हो कॉमर्स हो या विज्ञान का विषय हो हम खुद उसका चयन कर सकते हैं। कई बच्चे बोर्ड की परीक्षा से घबराते हैं, परन्तु सही ढंग से की गयी तैयारी आपको किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण करा सकती है।

इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें।


काफी बच्चों के मन में बोर्ड्स को लेकर डर रहता है की और साथ ही मन में सवाल होता है कि कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें? तो आइये जानते है की कैसे कम समय में बोर्ड के लिए तैयारी कर सकते हैं।

* सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं।
* विषय के आधार पर समय प्रबंधन करें।
* दिये गए सिलेबस को अच्छी तरह से समझना और मार्क्स के अनुसार सिलेबस पर ध्यान देना ।
* पिछले साल के पेपर पर अभ्यास करना।
* MCQ , Short Answer Type Questions , Long Answer Type Questions सभी प्रकार के प्रश्नो पर अभ्यास करना ।
* जिस विषय में आपकी रूचि है और आप उसे हल कर लेते हैं तो ऐसे विषय में कम समय दें।
* जिन विषयों को समझने और हल करने में कठिनाई होती है उन विषयों पर विशेष ध्यान दें।
* याद रखें जितनी पढ़ाई जरुरी है उतना आराम भी आवश्यक है इसलिए अपने स्वास्थ्य पे भी विशेष ध्यान दें।

बोर्ड परीक्षा से पहले ऐसे कई सवाल है जो हर बच्चे के मन में आते हैं :-

* कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
* टाइम टेबल कैसे बनाएं?
* सिलेबल्स के मुताबिक कैसे पढ़ें?
* पुराने पेपर कहां से मिल सकते हैं?
* बोर्ड एग्जाम में क्या-क्या लेकर जाएं?
* पढ़ा हुआ याद कैसे रखें?
* बोर्ड एग्जाम का टेंशन कैसे कम करें?
* बोर्ड एग्जाम के लिए आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं?

परफॉर्मेंस एनालिसिस

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है। परफॉर्मेंस एनालिसिस करने से आपको पता चलता है कि आपको कौन से विषय में कितना समय लग रहा है और साथ ही कौन सा विषय आपको कठिन लग रहें है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले साल के पेपरों को हल सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपने लक्ष्य का पता चलता है।

Read More :- श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ लक्षार्चन अनुष्ठान पूजन का आयोजन…

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें एकाग्रता के साथ करें क्यूंकि जब भी हम बुक लेते हैं तो हमारा मन भटकता है। एकाग्रता के साथ नहीं पढ़ पाते इसके कारण हमने जो पढ़ा है वो याद नहीं रहता। मन एकाग्र करने के सही तरीके :-

* हर रोज 10 मिनट का ध्यान करें।
* पढ़ने बैठने से पहले तो उच्चारण का ध्यान करें।
* मन को हमेशा शांत रखें।
* सुबह उठकर योग करें इससे आपका मन शांत रहता है।
* अपने ऊपर आत्मा विश्वास रखें।
* हमेशा सकारात्मक सोचें।
* शांत वातावरण में अध्ययन करें।

Read More :- बी.एड के छात्रों ने पूरी की अपनी फाइनल सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाऐं……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े