व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में पुनः किया संशोधन…
CG Vyapam Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश परीक्षाओं में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते परीक्षाओं की तारीख में संशोधन किया गया था। बता दें कि 15-04-24 को संशोधित तिथि की जानकारी दी गयी थी। लेकिन इस तिथि के पश्चात् केंद्र स्तरीय परिक्षाओ की तिथि घोषित होने के पश्चात् पीएटी व बीएससी नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
23 जून को होगी PPT की परीक्षा
साथ ही PPHT की परीक्षा भी 6 जून के बजाय 13 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं 23 जून को PPT की परीक्षा होगी। इसी तरह पूर्व में तय तिथि के अनुसार पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून को ही होगी। वहीं प्री बीए बीएड/प्रीबीएस बीएड की परीक्षा की तिथि को 13 जून से बढ़ाकर 15 जून किया गया है। पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि के आसपास लोकसभा चुनाव होंगे। इससे परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है। इसी के चलते टाइम टेबल बदला गया है।
पीडीऍफ़ लिंक : revised_examdate_vyapam
अगस्त और सितंबर तक हो सकती है काउंसिलिंग
बता दें कि पिछले साल आरक्षण से संबंधित विवाद के चलते व्यापम में प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थीं। साथ ही अन्य परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा में भी देरी हुई थी। इस दौरान व्यापम में जुलाई तक परीक्षण परीक्षाएं हुई, जिसके चलते प्रवेश के लिए काउंसिलिंग और प्रवेश में लेट हुआ था। वहीं अब लोकसभा चुनाव के चलते देरी से परीक्षा होने से परिणाम और काउंसिलिंग अगस्त और सितंबर महीने से हो सकती हैं।