खालसा हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया अलंकरण समारोह …

मनेंद्रगढ़। खालसा हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेंद्रगढ़ में नए सत्र 2023-24 के लिए पहला अलंकरण समारोह मनाया गया । अलंकरण समारोह छात्रों के विकास का एक अभिन्न अंग है जहां स्कूल प्रीफेक्टोरियल बॉडी व हाउस कैप्टन के रूप में जिम्मेदारी के महत्वपूर्ण पद सौंपे जाते है ।
बता दे प्रीफेक्टोरियल निकाय के सदस्यों से छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाती है। प्रीफेक्टोरियल निकाय छात्रों की प्रतिभा विकसित करने, टीम वर्क और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने व व्यक्तिगत और समूह पहल के साथ सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने में मदद करता है।
बता दे प्रीफेक्ट्स को बैच-ऑफ-ऑफिस के सम्मान और अखंडता को बनाए रखना होगा और स्कूल की पहचान के साथ उत्कृष्ट आत्मविश्वास वाले नेताओं के रूप में विकसित होना होगा।