इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल कंपनी ने आयोजित किया प्लेसमेंट ड्राइव , 11 छात्र हुए चयनित…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी द्वारा छात्रों को डिप्लोमा एवं डिग्री के पश्चात इंडस्ट्री मे रोजगार भी दिलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य डॉ अलंकार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा फार्मेसी अंतिम वर्ष के डीफार्मा डिप्लोमा एवं बीफार्मा डिग्री छात्रों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
रिटेल फार्मेसी चेन की प्रतिष्ठित कंपनी मेडप्लस के एचआर महाप्रबन्धक लाओ मन्ना ने प्रतिभागी छात्रों काश्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी प्रांगण मे साक्षात्कार लिया।
दो चरणों मे लिए गए साक्षात्कार के उपरांत लाओ मन्ना द्वारा कंपनी मे रिटेल फार्मासिस्ट के रिक्त स्थानों के सापेक्ष 11 छात्रों का उच्चतम पैकेज पर चयन कर रोजगार का अवसर प्रदान किया। रावतपुरा के वाईस चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए प्लेसमेंट सेल के फेकल्टी संयोजकों आस्था वर्मा, सुधीर साहू , राकेश यादव व सफल चयनित छात्रों को बधाई दी।