October 14, 2024

स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन‘ थीम पर सड़क सुरक्षा की शुरुआत…

0

रायपुर |अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा एवं यातायात पुलिस रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से शहर के अनुपम गार्डन में स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जनथीम पर योग, एरोबिक्स, जुंबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं एवं अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अनुपम गार्डन परिसर रायपुर में अच्छे स्वास्थ्य एवं लोक जागरूकता के शानदार इवेंट में सहभागी बनें।


प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस वर्ष भी रोड सेफ्टी लीड एजेंसी एवं यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जन सामान्य में यातायात नियमों के अनुपालन के लिए यातायात जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में छत्तीसगढ़ की अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, एनसीसी, स्काउट्स, गाइड्स, एनएसएस सहित अन्य संगठन मिलकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक, समाजसेवी संस्थाओं, उद्यानों, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ग्राम पंचायत, चौपालों, प्रमुख बाजार क्षेत्र में जाकर आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही नियमों के पालन से सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कोपलवाणीके विशेष बच्चो सहित स्टे फिट विथ मिफिटनेस ग्रुप, येलो फिटनेस आर्मी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्काउट्स, पीटीएस माना के प्रशिक्षक प्रशिक्षणार्थी, परमालय योग साधक सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ एवं ज्ञानर्जन किया।
कार्यक्रम में इंटर डिपार्टमेंटल लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा दिनेश टांक, नमन एविएशन निदेशक सरनजीत सिंह, एलआईसी के शरद ताम्रकार, आरजे अनिमेष, स्टे फिट विथ मि ग्रुप हेड शुभांगी एवं टीम, अमेजन के खिलेश्वर, कोपलवाणी के शिक्षक, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के अधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा योग साधक शामिल हुए।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े